Realme Narzo N61 India Launch Date: रियलमी हमेशा से बजट फ़ोन बनाने के लिए जाने जाती है जहा कंपनी कम से कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध कराती है अब हालही में कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन Narzo N61 को लांच करने की तयारी में है जिसकी कीमत 10 हजार से भी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जैसा की आपसब जानते ही होंगे रियलमी एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है जिसे बजट में स्मार्टफोन उपलब्ध करने के वजह से भारत में खूब पसंद किया जाता है अब कंपनी अपने Narzo सीरीज के अगले स्मार्टफोन को भारत में लांच करने की तयारी में है जिसके बारे में जानकारी निकल कर आ रही है की यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुडी लांच डेट के साथ साथ इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को भी टीजर के माध्यम से बताने की कोशिश किया है आईये जानते है।
Realme Narzo N61 India Launch Date
रियलमी कंपनी अपने Narzo सीरीज के अगले स्मार्टफोन Narzo N61 के लॉच डेट के साथ इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से जुडी जानकारी को अपने ऑफिसियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दिया है जहा बताया गया है की Realme Narzo N61 स्मार्टफोन को भारत में 29 जुलाई 2024 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा साथ ही ये भी जानकारी है की इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए की जाएगी आईये कंपनी द्वारा शेयर किये गए फ़ोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Realme Narzo N61 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टीजर में दिखाए गए और कुछ लिक हुए रिपोर्ट के माध्यम से Narzo N61 फ़ोन धूल और पानी से जल्दी खराब न हो जिसके लिए IP54 रेटिंग दी गई है साथ ही फोन को रफ एंड टफ तरीके से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है जहा Narzo N61 में Rainwater Smart Touch फीचर दिया गया है जिससे गीले हाथों से इस्तेमाल करने में भी यूसर्स को कोई दिकत नहीं होगा और फोन में यूसर्स को चार साल तक का अपडेट मिलने वाला है फोन बॉक्सी डिजाइन में आएगा जहा फ़ोन को आर्मलशेल प्रोटेक्शन के साथ लांच किया जा सकता है।
Realme Narzo N61 के डिज़ाइन
डिजाइन की बात करे तो जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बताया है की Narzo सीरीज के आगामी स्मार्टफोन का डिजाइन Museum of Fine Arts, Boston (MFA) के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है साथ ही कंपनी द्वारा जो तस्वीर सांझा किया गया है उसमे देखा जा सकता है की फ़ोन के पीछे एक चौकोर डिजाइन का कैमरा सेटअप दिया गया है जहा ड्यूल कैमरा के साथ एक LED फ्लैस लाइट दिया गया हैं वेबसाइट पर फ़ोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमे ब्लैक और ब्लू कलर शामिल है फ़ोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया है फ़िलहाल फ़ोन के फ़्रंट का लुक सामने नहीं आया है।
Realme Narzo N61 की कीमत
Narzo N61 स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से ही किया जायेगा जहा इस फोन को लिस्ट कर दिया गया है फ़ोन की कीमत के बारे में अभी कोई भी सटीक जानकारी निकल कर नहीं आया है लेकिन जहा तक इसे एक बजट फ़ोन बताया जा रहा है नवभारत नई आर्टिकल में दिए रिपोर्ट के माध्यम से यह बताया गया है की फोन को भारत में 7,699 रुपये में पेश किये जाने की सम्भावना है बाकि इसके कन्फर्म कीमत की जानकारी तो लांच होने के बाद ही मिल पायेगा।
मैंने आपको इस लेख में Realme Narzo N61 India Launch Date और इससे जुडी और जो भी जानकारी निकल कर आया है उसे आपतक पहुंचने की कोशिश किया है बाकि अगर आपको इस फ़ोन से जुडी कोई ऐसी जानकारी चाहिए थी जो की इस लेख में उपलब्ध नहीं कराया गया है तो इसकी जानकारी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दे शुक्रिया।
ये भी पढ़े: Redmi K70 Ultra: 24GB रैम और 120W का फास्ट चार्जर के साथ Redmi ने लांच किया अपना बवाल स्मार्टफोन