Citroen Basalt SUV: भारतीय बाजार में 19 जुलाई को टाटा कर्व डेब्यू कर लिया है जिसके बाद 7 अगस्त को इसका इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया इसी बिच अब Citroen Basalt के लॉन्च डेट का कंपनी खुलासा कर दिया है जहा इस कूप को 2 अगस्त को लांच किया जायेगा ऐसे में हमें दोनों की शानदार टक्कर देखने को मिलेगी।
चार पहिया कंपनी सिट्रॉएन ने बासाल्ट ने भारतीय बाजार में एक कार को पेश करने की तयारी में है जिसका लांच डेट कंपनी के तरफ से 2 अगस्त कन्फर्म किया गया है जिससे जुडी फ्रांसीसी ऑटोमेकर ने सोशल मीडिया पर नवीनतम टीजर वीडियो जारी किया है जिसमे इसके केबिन के एक झलक साँझा किया गया है साथ ही इस कार का मुकाबला सीधे तौर पर भारत में 7 अगस्त को लांच हो रहे टाटा कर्व से होने वही है।
Citroen Basalt SUV के फीचर्स
बात करे इसके फीचर्स की तो सिट्रॉएन बासाल्ट SUV की लंबाई 4.3 मीटर होने वाली है साथ ही इसकी ढलान वाली छत जो की एक खास फीचर्स है पॉप-अप डोर हैंडल और मजबूत क्लैडिंग, एलईडी लाइटिंग जैसे आधुनिक गुणवत्ता से भरा है और ये कार ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग मिरर और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स से लैस है।
Citroen Basalt SUV का डिजाइन
Extraordinary comfort isn’t where we finish; it’s where we start.
The Citroën Basalt.
Coming soon.#TheUnthinkable #SUVCoupe #CitroënBasalt #CitroenIndia #ComingSoon pic.twitter.com/wj4zc2J29f— Citroën India (@CitroenIndia) July 19, 2024
Citroen Basalt SUV के डिजाइन की बात करे तो टीज़र में दिखाए गए वीडियो में एक बहोत भी शानदार लुक और डिजाइन को रिवील किया गया है जहा कार के आउट लुक से लेकर अंदर तक का डिजाइन बासाल्ट एसयूवी के डिजाइन पार्ट्स सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस से मिलते जुलते दीखते है जैसे में इसमें LED DRL और बोनट के साथ टू-पार्ट ग्रिल, फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ डुअल टोन बंपर और सबसे बेहतर इसके क्रोम फिनिश वाला लोगो दिया गया है।
Citroen Basalt SUV के इंजन
अब इंजन की बात करे तो Basalt SUV में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल का ऑप्शन भी शामिल होगा तो वही यह सेटअप 110bhp और 205Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा साथ ही बेसाल्ट का एक इलेक्ट्रिक संस्करण भी होगा जिसका सीधा टक्कर आगामी टाटा कर्व के साथ देखने को मिलेगा जिसे इलेक्ट्रिक और पेट्रोल के कॉम्बिनेशन में बाजार में उतारा जायेगा।
Citroen Basalt SUV की कीमत
अब बात आती है इसके कीमत की तो सामान्य द्वारा Basalt SUV के कीमत से जुडी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है और नहीं कोई लिक निकल के सामने आया है बाकी अगर आप इसकी कीमत की जानकारी चाहते है तो अभी आपको कुछ और इंतज़ार करनी होगी जब 2 अगस्त को इसे लांच किया जायेगा उस समय इसके कीमत की जानकारी मिलने की सम्भावना है।
हमने आपको इस लेख में Citroen Basalt SUV से जुडी जो भी ताज़ा जानकारी निकल के सामने आयी है उस सबको धुंध कर एक साथ एक लेख में आपको बताने का प्रयास किया है और अगर आपको इस लेख से जुडी कोई ऐसी जानकारी चाहिए थी जो की यहाँ उपलब्ध नहीं कराया गया है तो आप इसकी जानकारी हमे कमेंट के माध्यम से जरूर से ताकि हम उसे उपलब्ध करा सके शुक्रिया।