Hyundai Alcazar Facelift जल्द ही नए लुक के साथ होगा लांच, बजट रखिये तैयार जानिए क्या होगा खास


लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार Hyundai Alcazar Facelift की लांच की जानकारी निकल कर सामने आयी है जहा इस एसयूवी के लॉन्चिंग डेट के बारे में बताया गया है साथ इसके इंजन और फीचर्स से भी जुडी जानकारी सामने आयी है आईये जानते है इस एसयूवी के बारे में बिस्तार से…

Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar Facelift

अगर आप भी किसी बेहतर थ्री-एसयूवी लेने का सोच रहे है तो आप कुछ दिन का और इंतज़ार कर सकते है जहा हुंडई कंपनी अपनी फेमस एसयूवी Hyundai Alcazar Facelift मोडल को लांच करने की तयारी में है कुछ मीडिया रिपोर्ट के माने तो उनकी खबर में यह बताया गया है की कंपनी इस एसयूवी को इसी साल सितम्बर के महीने में लांच कर सकती है साथ ही कई खबरों में यह भी बताया गया है की हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया यह अपडेटेड मॉडल जिसे नए डिजाइन के साथ मार्किट में पेश करने की तयारी है

आईये इससे जुडी कुछ फीचर्स को जानते है कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है हालही में एसयूवी को एक पेट्रोल पंप पर देखा गया है जहा से इसके फीचर्स और तकनीक की जानकारिया निकल कर सामने आयी है।

Hyundai Alcazar Facelift के फीचर्स 

बात करे इसके फीचर्स की तो उम्मीद है की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट के लिए डुअल-स्क्रीन लेआउट शामिल किया जा सकता है तो वही Alcazar Facelift की केबिन को देखे तो क्रेटा के आधुनिक केबिन की तरह होगा यहाँ तक तक की टेस्ट के दौरान मॉडल में क्रेटा जैसे कनेक्टिंग डीआरएल के साथ टर्न इंडिकेटर्स भी देखने को मिला है

एसयूवी के अगले हिस्से की बात करे तो स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स और आड़ी स्लैट वाली ग्रिल दिए गए है तो वही हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट में 10.25 इंच के दो डिस्प्ले दिए जायेंगे जिनमे से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए होगा।

ये भी पढ़े: Nissan X-Trail: इंडियन मार्केट में 1 अगस्त को एंट्री मारेगी निसान एक्स-ट्रेल, 23 दिन पहले से शुरू हो जाएगी बुकिंग

Hyundai Alcazar Facelift के इंटीरियर

बात करे Alcazar Facelift के इंटीरियर के बारे में तो कंपनी द्वारा मार्किट में तगड़े कंप्टीशन को देखते हुए इस एसयूवी को डुअल-स्क्रीन ले-आउट के साथ लाया जा सकता है एडवांस फीचर्स के साथ अल्काजार का केबिन का भी शानदार अनुभव होने की उम्मीद जताई जा रही है साथ ही इस कार के तच्नोलोग्य की बात की जाए तो में कई सेफ्टी फीचर्स होने की उम्मीद है

जहा इसमें कंफर्ट के लिए डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिल सकता है तो वही लेन डिपार्चर वार्निंग क्रूज कंट्रोल को भी शामिल किया जा सकता है और हुंडई के इस फेसलिफ्ट मॉडल में 360-डिग्री कैमरा, पैनोरैमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिया जा सकता है।

Hyundai Alcazar Facelift के इंजन 

Alcazar Facelift के इंजन के बारे में बात करे तो न्यूज़ आर्टिकल में दिए गए जानकारी के मुताबिक अल्काजर के फेसलिफ्ट मोडल में दो इंजन ऑप्शन होने की बात बताई गयी है जहा एक 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जायेगा जो 115bhp की पावर जनरेट करेगा तो वही दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 160bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा इसके एक तरफ पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ होगा तो वही दूसरी ओर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ होगा।

Hyundai Alcazar Facelift के राइवल

लम्बे समय के इंतज़ार के बाद आखिर Alcazar Facelift की लॉन्चिंग की तयारी लगभग पूरी है नए फीचर्स और नए डिजाइन के साथ यह कार थ्री-रो एसयूवी सेगमेंट में साथ यह मार्किट में कई गाड़ियों के साथ टक्कर में होगी जिसमे टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700, किआ कैरेन्स, टोयोटा इनोवा क्रिस्ट और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जैसे गाड़िया शामिल है।

Hyundai Alcazar Facelift की कीमत 

हुंडई अल्काजर के फेसलिफ्ट मोडल की कीमत की बात करे तो इसके कीमत से जुडी कोई भी जानकारी अब तक निकल कर नहीं आयी है हलाकि अभी हुंडई अल्काजर के मौजूदा मॉडल की कीमत की बात करे तो 16.77 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये के बीच है एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं तो वही यह अंदाजा लगाया जा रहा है की इसके अपडेटेड मॉडल Alcazar Facelift की कीमत इससे महंगा ही होगा।

मैंने आपको इस लेख में हुंडई Alcazar Facelift के बारे इ जो भी लेटेस्ट जानकारी आयी है उसे आपतक पहुंचने की कोशिया किया है बाकि अगर आपको इस कार से जुडी और भी कोई जानकारी चाहिए थी जो की इस लेख में उपलब्ध नहीं कराया गया है तो आप इसकी जानकारी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दे ताकि हम उसे पूरा कर सके शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Citroen Basalt SUV: Tata Cruvv से होगी Citroen Basalt की सीधी लड़ाई 2 अगस्त को करेगी एंट्री, इंटीरियर हुआ रिवील

ये भी पढ़े: Maruti Suzuki Dzire 2024: सुजुकी सनरूफ फीचर और 35 के माइलेज के साथ जल्द ही Dzire 2024 को पेश करने को है तैयार


Leave a Comment

Exit mobile version