Infinix Note 40x 5G: इस दिन होगा इंफीनिक्स का Note 40X लॉन्च, 10 हजार में मिलेगा iPhone 15 Pro का लुक


Infinix Note 40x 5G: कंपनी ने अपने 40 सीरीज के अगले फ़ोन Note 40x 5G के लॉच डेट को आधिकारिक तौर पर अनाउंस कर दिया है जो की देखने में फ़ोन काफी हद तक iPhone 15 Pro की तरह है आईये जानते है इस फ़ोन के बारे में….

Infinix Note 40x 5G
Infinix Note 40x 5G

Infinix कंपनी ने अपने एक 5G स्मार्टफोन के लांच डेट को कन्फर्म किया है सोशल मीडिया पर इस फोन के लांच डेट के साथ फ़ोन की तस्वीर और कुछ फीचर्स और डिजाइन को भी रिवील किया गया है साथ कंपनी ने अपने प्रेस रिलीज में फोन की लॉन्च डेट कंफर्म करते हुए यह बताय है की फोन को अगले महीने यानि 5 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा वही आपकी जानकारी के लिए बताते चले की यह कंपनी के Note 40 सीरीज का यह फ़ोन 5वां एडिशन होगा जिसमे पहले से  Infinix Note 40, Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ वेरिएंट जैसे 4 फ़ोन शामिल है आईये फ़ोन से जुडी फीचर्स को जानते है।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy A06: अब मचेगा धूम जल्द होगा Galaxy A06 फ़ोन लांच, जान ले फीचर्स और कीमत

Infinix Note 40x 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

बता दे की कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर Infinix Note 40x 5G फ़ोन के तस्वीर के साथ फोन प्रोडक्ट पेज भी जारी किया गया है नोट 40 सीरीज के 5वां एडिशन फ़ोन को 5 अगस्त को लांच किया जायेगा जिसमे 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जायेगा साथ ही फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा जह फ़ोन AI फीचर्स से लैस होने वाला है।

तो वही आपको फोन के बैक में ग्लॉसी फिनिश के साथ iPhone 15 Pro के कैमरा डिजाइन के जैसा ही ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा इसके अलावा फोन LED फ्लैस लाइट भी दिया गया है प्रोसेसर की बात की जाए तो फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और NFC जैसे फीचर्स शामिल हो सकते है फ़ोन की बैटरी को देखे तो इसमें 5000mAH की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलेगा।

Infinix Note 40x 5G के डिजाइन 

बता दे Infinix इस स्मार्टफोन को एक से अधिक स्टोरेज वेरिएंट में लांच करने वाला है जहा इस फोन का सबसे बड़ा स्टोरेज वेरिएंट होगा जिसमे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज स्पोर्ट दिया जायेगा तो वही फ़ोन का डिजाइन काफी शानदार है जहा देखने से ऐसा लगता है जैसे बिलकुल iPhone 15 Pro को डिजाइन में कॉपी करने का कोशिश किया गया है जहा बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ग्लॉसी फिनिश किया गया है।

Infinix Note 40x 5G की कीमत

Note 40x 5G को तीन अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा जिसमे लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलिट ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल होगा वही फ़ोन की कीमत की बात करे तो कंपनी के तरफ से  फ़ोन की कीमत के बारे में अबतक कोई जानकारी निकल के सामने नहीं है लेकिन कई टेक जगत के जानकर का मन्ना है की इस स्मार्टफोन को 10 हजार के बजट में लॉच किया जा सकता है बाकि इसकी कीमत की कन्फर्म जानकारी तो 5 अगस्त को ही मिलेगी जब फ़ोन को लांच किया जायेगा।

हमने आपको इस लेख में Infinix Note 40x 5G स्मार्टफोन से जुडी जो भी जानकारी निकल कर अबतक आयी आसान भाषा के जरिये आप को बताने की कशिश किया है बाकि अगर आपको इस फ़ोन से जुडी कोई ऐसी जानकारी चाहिए थी जो यहाँ नहीं दिया गया है तो उसकी जानकारी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दे ताकि हम उसे उपलब्ध करा सके शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Vivo V40 Series Launch Date: वीवो का सबसे पतला और शानदार फ़ोन होगा लांच, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAH की बैटरी

ये भी पढ़े: Realme Narzo N61 India Launch Date: रियलमी का 10 हजार से भी कम बजट का 5G फ़ोन, भारत में इस दिन होगा लांच


Leave a Comment