Maruti Ignis Radiance Edition: मारुती सुजुकी ने हालही में अपनी मशहूर कार Ignis के नए रेडियन्स को पेश किया है जहा मारुति इग्निस खरीदने वाले लोगो के लिए यह सही मौका है क्योकि कंपनी ने इसकी कीमत पहले के मुकाबले कम किये है जहा इसे मात्र 5.49 लाख रूपये के शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है….
जैसा की हमसब जानते है चार पहिया बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक है मारुती सुजुकी कंपनी ने अपने कार Ignis के नए रेडियन्स Maruti Ignis Radiance Edition को लांच किया है जहा कंपनी का दावा है की इस यह एडिशन पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिस और फीचर्स के साथ लॉच किया गया है वही इस वेरिएंट की माइलेज कमाल है जहा यह कार 20 किमी से भी ज्यादा का माइलेज देती है आईये जानते है इसके खास फीचर्स और कीमत के बारे में।
Maruti Ignis Radiance Edition के फीचर्स
अब अगर इग्निस के रेडियन्स एडिशन के फीचर्स की तरफ जाये तो ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है साथ ही इसमें इनमें स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट ऐप के साथ डे रनिंग लाइट्स के साथ LED प्रोजेक्टर और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर के साथ और भी कई फीचर्स शामिल है जैसे जीटा वेरिएंट की बात करे तो रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर और वाइपर, 15-इंच अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर और फॉग लैम्प्स दिए गए है
Ignis Radiance Edition को 3 ड्यूल टोन और और सात मोनोटोन पेण्ट के साथ लाया गया है जिसमे नेक्सा ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वॉइज़ ब्लू, ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक रूफ, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्वर रूफ, नेक्सा ब्लू, ब्लैक रूफ और नक्शा ब्लू जैसे शामिल है।
ये भी पढ़े: Hyundai Alcazar Facelift जल्द ही नए लुक के साथ होगा लांच, बजट रखिये तैयार जानिए क्या होगा खास
Maruti Ignis Radiance Edition की कीमत
तो वही इसकी सबसे खास बात ये है की इसे कम कीमत के साथ लॉच किया है जहा इग्निस के रेगुलर मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 5.84 लाख रूपये है तो वही इस नए Rediance Edition को मात्र 5.49 लाख में लांच किया गया है यानि तक़रीबम 34 हजार रूपये कम दामों के साथ वही इसके बेस-स्पेक सिग्मा रेडिएंस एडिशन डोर वाइज़र, व्हील कवर के चार पीस और बॉडी साइड मोल्डिंग के साथ जो आता है उसकी कीमत 3,650 रुपये है
जहा इसे अलग अलग खरीदने पर सभी आईटम की कीमत 5,320 रुपये होगा उसी तरह अगर आप रेडिएंस एडिशन के साथ हाई-स्पेक जेटा या अल्फा वेरिएंट के साथ खरीदेंगे तो कंपनी सीट कवर, कुशन, डोर क्लैडिंग और डोर वाइजर (Maruti Ignis Features) के साथ दे रही है जिसकी कुल कीमत 9,500 रुपये है इसे भी आप अलग अलग खरीदेंगे तो इसकी कीमत 11,9710 रुपये हो जाएगी।
Maruti Ignis Radiance Edition के इंजन
अब बात करते है अगर इसके इंजन की तो मारुती ने इग्निस रेडिएंस एडिशन को 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर के12 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प के साथ आता है यह इंजन 83 पीएस की मैक्स पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही कंपनी के अनुसार यह कार 20.89 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी इसकी शुरूआती कीमत 5.49 लाख रुपये है जो की एक्स-शोरूम के हिसाब से दर्शाया गया है।
यहाँ मैंने आपको इस लेख में Maruti Ignis Radiance Edition से जुडी जो भी तत्काल जानकारी निकल कर आयी है उसे अपने आसान भाषा में आपतक पहुंचने की कोशिश किया है बाकि अगर इस कार से रिलेटेड कोई भी जानकारी आपको चाहिए है जो इस लेख में नहीं है तो उसकी जानकारी हमें कमेंट में जरूर दे ताकि हम उसे उपलब्ध करा सके शुक्रिया।