Maserati Grecale launched: 8 गियर के साथ मासेराती ग्रेकेल एसयूवी हो गया है भारत में लांच, जो 3.8 सेकंड में पड़ती है 100 kmph की स्पीड


Maserati Grecale launched: कंपनी मासेराती ने भारत में अपनी व्यापर को विस्तार करने के लिए भारत के अलग अलग तीन शहरो अपनी कंपनी का डीलरशिप की शुरुयात किया है जहा कंपनी अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी मासेराती ग्रेस्केल को लांच कर दिया है आईये जानते है इसके बारे में ……

Maserati Grecale launched
Maserati Grecale launched

बता दे की इटली के ऑटो मेकर मासेराती अपनी एक लक्सरी एसयूवी मासेराती ग्रेस्केल को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है कंपनी ने ise तीन अलग अलग वेरिएंट में लांच किया है जिसमे जीटी, मडोना और ट्रोफियो शामिल है साथ इसे तीन अलग अलग इंजन के साथ भी लांच किया गया है जिसके टॉप वेरिएंट मात्र 3.8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा के स्पीड पकड़ने में सक्षम है तो वही इस एसयूवी को भारत में CBU रूट के जरिये लाया जायेगा साथ ही इस एसयूवी में शानदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ कमाल के फीचर्स भी दिए गये है।

Maserati Grecale Launched

तीन अलग अलग वेर्सन जीटी, मोडेना और ट्रोफिओ के साथ कम्पनी ने अपने क्प्म्पैक्ट एसयूवी मासेराती ग्रेस्केल को लांच कर दिया है साथ ही खबर ये भी है की जल्द ही कम्पनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन कोभी लांच कर सकती है आईये अब इस लग्जरी एसयूवी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

ये भी पढ़े: Maruti Ignis Radiance Edition: 5.49 लाख रुपये की कीमत के साथ लांच हुआ Maruti का यह कार, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Maserati Grecale के फीचर्स

Maserati Grecale launched

 

अब इस एसयूवी के फीचर्स से जुडी बात की जाए तो इसमें हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और इसके साथ 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ अलग से 8.8 इंच स्‍क्रीन और सबसे बड़ी बात की इसमें 1200 वॉट के 21 स्‍पीकर के साथ थ्री डी साउंड सिस्‍टम दिए गए है और Level-1 ADAS, 580 लीटर बूट स्‍पेस, एयर सस्‍पेंशन के साथ और भी बहोत फीचर्स शामिल किये गए है जो इस एसयूवी को दुसरो एसयूवी के मुकाबले अलग और खास बनाते है आईये अब इसके कीमत इ बारे में जानते है।

Maserati Grecale के इंजन 

इसके इंजन की बात करे तो कंपनी मासेराटी ग्रेकेल को तीन इंजन ट्रिम्स के साथ पेश किया है जिसमें GT, मोडेना, और टॉप-ऑफ-द-लाइन ट्रोफ़ियो शामिल हैं GT वेरिएंट में 2-लीटर 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 296 बीएचपी और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और यह केवल 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

मोडेना वेरिएंट भी इसी पावरट्रेन के साथ आता है, लेकिन इसका आउटपुट थोड़ा अधिक है जो की 325 बीएचपी और 450 एनएम, जिससे यह 5.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू सकता है ट्रोफ़ियो वेरिएंट में 3-लीटर वी6 टर्बो इंजन है जो 528 बीएचपी और 620 एनएम का पावर देता है और इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने में सिर्फ 3.8 सेकंड का समय लगता है इन सभी वेरिएंट्स में 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड रूप में शामिल है और साथ ही इसमें वैकल्पिक एयर सस्पेंशन को भी अपडेट करने का विकल्प मिलता है।

Maserati Grecale की कीमत 

आते है अब सीधा Maserati Grecale के कीमत पर अगर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के कीमत की बात करे तो कंपनी इस एसयूवी को तीन अलग अलग वेरिएंट में लांच किया है जिसकी शुरूआती कीमत है 1.31 करोड़ रुपये जो की इसके GT वेरिएंट की कीमत है वही इसके Modena वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.53 करोड़ रूपये राखी गयी है और इसके Trofeo वेरिएंट की कीमत की बात करे जो की टॉप वेरिएंट है तो 2.05 करोड़ रुपये एक्‍स शोरूम कीमत के साथ लांच किया गया है जहा इसके मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय बाजार में ग्रेकेल का मुकाबला पोर्श मैकन से होने वाला है।

मैंने यहाँ आपके लिए Maserati Grecale launched से जुडी जो जानकारी आयी है उसे उपलब्ध करने की कोशिश किया है बाकि अगर आपके जानकारी के लिए इससे जुडी कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है जो की आपको इस लेख से चाहिए थी तो इसकी जानकारी आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दे ताकि उसे हम उपलब्ध करा सके शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Nissan X-Trail: इंडियन मार्केट में 1 अगस्त को एंट्री मारेगी निसान एक्स-ट्रेल, 23 दिन पहले से शुरू हो जाएगी बुकिंग

ये भी पढ़े: Hyundai Alcazar Facelift जल्द ही नए लुक के साथ होगा लांच, बजट रखिये तैयार जानिए क्या होगा खास

 


Leave a Comment

Exit mobile version