मोटोरोला IST पर भारत में 1 अगस्त को दोपहर के 12 बजे Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को लांच करेगा जिसका ऐलान कंपनी ने खुद ही किया है आईये इससे जुडी खास फीचर्स के बारे में जानते है।
Motorola Edge 50: जैसा की आपसब तो जानते ही होंगे की मोटोरोला पिछले कुछ समय में लगातार कई स्मार्टफोन को लांच किया है और अब कंपनी अपने इसी लिस्ट के पोर्टपोलियो को बताने हुए एक ऐसे स्मार्टफोन को लांच करने का ऐलान किया है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है की यह फ़ोन दुनिया का सबसे पतला फ़ोन होगा जिसे भारत में अगले महीने के 1 तारिक को लांच किया जायेगा,
अब हम आपको यहाँ इस फोन की सभी जानकारिया उपलब्ध कराएंगे जिससे आप यह डिसाइड कर सकेंगे की आपको यह फ़ोन लेना चाहिए या नहीं तो आईये जानते है।
Experience the power of the 50MP Sony – LYTIA™ 700C sensor for crystal-clear photos, even in low light in #MotorolaEdge50. With high sensitivity, every shot is sharp & vibrant.
Launching 1 Aug @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & leading stores.#CraftedForTheBold— Motorola India (@motorolaindia) July 25, 2024
Motorola Edge 50 के स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले फ़ोन से जुडी स्पेक्स की बात की जाए तो कंपनी ने Motorola Edge 50 फ़ोन के लांच डेट के साथ फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और मेजर स्पेसिफिकेशन्स से भी जुडी जानकारी को शेयर किया है मोटोरोला के इस आगामी स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 AE चिपसेट होने वाला है यूसर्स के डिस्प्ले एक्सपेरिएंस बढ़ाने के लिए इसमें 6.67 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दिया जायेगा।
सबसे खास बात यह है स्मार्टफोन में की यह Sony – LYTIA 700C कैमरा सेंसर और IP68-रेटेड बिल्ड के साथ MIL-810H सर्टिफाइड के साथ यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होने वाला है साथ ही इसमें ग्राहकों के लिए वाटर टच टेक्नोलॉजी दिया जायेगा और इसमें लो टेंपरेचर, शॉक, प्रेशर, डस्ट और वाइब्रेशन कण्ट्रोल कैपिसिटी के साथ और भी कई खास फीचर्स जोड़े गए है।
बाकि यहाँ मैंने बड़ी ही सरल भाषा और टेबल के माध्यम से Motorola Edge 50 से जुडी सभी जानकारी को उपलब्ध कराये है जहा आप आसानी से जानकारी ले कर डिसाइड कर सकेंगे की यह फ़ोन आपके लिए है या नहीं।
प्रोसेसर | 4nm स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर |
स्क्रीन | 6.67 इंच की 1.5K 3D कर्व्ड pOLED, 1,900 निट्स पीक ब्राइटनेस, स्मार्ट वॉटर टच फीचर |
स्टोरेज | 256GB स्टोरेज वर्चुअल RAM एक्सपेंशन सपोर्ट के साथ |
ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स | तीन साल के OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट |
प्राइमरी कैमरा | 50-मेगापिक्सल Son-Lytia 700C सेंसर, मोटो AI फीचर्स के साथ |
टेलीफोटो कैमरा | 10-मेगापिक्सल |
अल्ट्रा-वाइड कैमरा | 13-मेगापिक्सल |
फ्रंट कैमरा | 32-मेगापिक्सल |
बैटरी | 5,000mAh, 68W वायर्ड टर्बोपावर, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट |
सुरक्षा | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर |
बिल्ड क्वालिटी | IP68 रेटिंग, MIL-810H सर्टिफिकेशन |
लॉन्च तारीख | 1 अगस्त, दोपहर 12 बजे IST |
Motorola Edge 50 की कीमत
Motorola कंपनी ने अपने ऑफिसियल X हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया जहा इस फोन से जुडी लांच डेट की जानकारी दी और साथ ही कलर और स्पेसिफिकेशन्स से जुडी जेकरि शेयर किया है जह फ़ोन तीन कलर वेरिएंट में आएगा जिसमे Jungle Green, PANTONE Peach Fuzz और Koala Grey shades जैसे कलर शामिल होगा फ़ोन की कीमत की बात करे तो अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई भी कंपनी के तरफ से ना तो जानकारी आयी है और न ही कोई लिक है जिस वजह से Motorola Edge 50 फ़ोन की कीमत की जानकारी तो अब फ़ोन लांच होने के बाद ही मिलेगी।
हमसे यहाँ इस लेख के माध्यम से Motorola Edge 50 स्मार्टफोन से जुडी जो भी लेटेस्ट जानकारी आयी है उसे बताने का कोशिश किया है बाकि अगर आपको इस फोन से जुडी कोई भी ऐसी जानकारी चाहिए थी जो यहाँ उपलब्ध नहीं है तो आप उसकी जानकारी कमेंट के माध्यम से जरूर दे शुक्रिया।
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy A06: अब मचेगा धूम जल्द होगा Galaxy A06 फ़ोन लांच, जान ले फीचर्स और कीमत