Nissan X-Trail: इंडियन मार्केट में 1 अगस्त को एंट्री मारेगी निसान एक्स-ट्रेल, 23 दिन पहले से शुरू हो जाएगी बुकिंग


Nissan X-Trail की बुकिंग 23 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी जहा इसे भारत में लांच करने की निसान इंडिया कंपनी द्वारा पूरी तयारी कर ली गयी है जिसे 1 अगस्त हो लांच किया जायेगा आईये इससे जुडी और खास बातें जानते है ।

Nissan X-Trail
Nissan X-Trail

निसार इंडिया भारत में लगातार तीन नयी गाड़िया लांच करने की तैयारी में है जिसमे से आधिकारिक तौर पर एक्स-ट्रेल (X-Trail) को देश में प्रदर्शित किया है जिसे अगस्त 2024 के शुरूआती में ही लांच किया जायेगा तो वही साल के अंत तक कंपनी अपनी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लांच कर सकती है इस समय भारत में ब्रांड की एकमात्र कार यह है जो तीन-पंक्ति वाली एसयूवी मैग्नाइट के साथ बेची जाएगी आईये इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में जानते है।

Nissan X-Trail के इंजन और परफॉरमेंस

अब बात करे इंजन की तो निसार 2024 में 12-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ एकमात्र 1.5-लीटर 3-सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया जायेगा तो वही यह इंजन 160bhp की पाॅवर और 300Nm का टाॅर्क आउटपुट देने में सक्षम है जहा यह मॉडल 9.6 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और बता दे की कंपनी का दावा है यह एसयूवी 13.7kmpl तक की माइलेज देगी जहा यह एक्स-ट्रेल भारत के लिए केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) कॉन्फिगरेशन के साथ आएगा तो वही इसे बिदेशो में 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन में भी पेश कराया गया है।

ये भी पढ़े: Citroen Basalt SUV: Tata Cruvv से होगी Citroen Basalt की सीधी लड़ाई 2 अगस्त को करेगी एंट्री, इंटीरियर हुआ रिवील

Nissan X-Trail के फीचर्स 

Nissan X-Trail
Nissan X-Trail

बात करे Nissan X-Trail के फीचर्स से जुडी तो इसमें अंदर में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है वही इस कार की साइज देखे तो कार की लंबाई 4,680 मिमी, चौड़ाई 1,840 मिमी और ऊंचाई 1,725 ​​मिमी होगी हलाकि व्हीलबेस 2,705 मिमी की होने वाली है साथ ही इस एसयूवी में 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस होने वाला है पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुबिधाये जो की इसे प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है।

Nissan X-Trail कलर ऑप्शन

Nissan X-Trail को लांच के बाद तीन खूबसूरत रंगों में बेची जाएगी जिसमे डायमंड ब्लैक, शैंपेन सिल्वर और पर्ल व्हाइट कलर शामिल होगी एक्स-ट्रेल को 20-इंच के अलॉय व्हील पर चलने वाले फुल्ली सिंगल लोडेड वैरिएंट के साथ पेश किया जायेगा वही कुछ खबरों की माने तो निसार इस प्लानिंग पर काम कर रहा है जहा 2025 में नए मॉडल लॉन्च होने से पहले एक्स-ट्रेल को लांच करके एसयूवी लाइनअप को मजबूत किया जा सके।

Nissan X-Trail के कीमत 

ऐसा मन जा रहा है की लॉन्च के बाद Nissan X-Trail की सीधी टक्कर स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन के साथ मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों से होगी निसान 2024 एक्स-ट्रेल भारत में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आने वाली है हलाकि इसकी कीमत को लेकर तो कंपनी के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन न्यूज़ आर्टिकल द्वारा बताये गए खबरों की माने तो उम्मीद है इसकी कीमत लगभग 40 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है बाकि इसके फ़ाइनल कीमतों का खुलासा तो 1 अगस्त, 2024 लॉन्च के बाद ही होगा।

मैंने आपको इस लेख में Nissan X-Trail से जुडी लेटेस्ट जानकारी जो भी निकल कर सामने आयी थी उसे बिस्तर से बताने की कोसिस की है बाकि अगर आपको कोई ऐसी जानकारी जो इस लेख से जुडी चाहिए थी जो नहीं मिल पायी हो उसकी जानकारी आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दे ताकि हम उसे पूरा कर सके शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Maruti Suzuki Dzire 2024: सुजुकी सनरूफ फीचर और 35 के माइलेज के साथ जल्द ही Dzire 2024 को पेश करने को है तैयार


Leave a Comment