Redmi K70 Ultra: 24GB रैम और 120W का फास्ट चार्जर के साथ Redmi ने लांच किया अपना बवाल स्मार्टफोन


Redmi K70 Ultra: Redmi ने हालही में अपने स्मार्टफोन के लिस्ट में एक लेटेस्ट स्मार्ट फ़ोन K70 Ultra को शामिल किया है जहा इस फ़ोन में 24GB का रैम के साथ 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा रहा है कंपनी ने कन्फर्म किया है की फ़ोन के लांच होते ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल्ल होने वाले सभी सेगमेंट के स्मार्टफोन के मुकाबले यह टॉप पर रहा आईये और जानते है इस फोन के बारे में …

Redmi K70 Ultra
Redmi K70 Ultra

आपकी जानकारी के लिए बता दे की शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने 19 जुलाई को चीनी बाजार में Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया जिसके बाद 20 जुलाई को इसकी पहली सेल को शुरू किया गया जिसके बाद कंपनी के मुताबिक  K70 Ultra ने बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है बताया जा रहा है की स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया जिसके बाद इस फ़ोन ने लांच के मात्र तीन घंटे के अंदर 2024 में हुए स्मार्टफोन के ऑनलाइन सेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया आईये बिस्तर से इस फोन के खास फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

Redmi K70 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा MediaTek डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट के लाया गया है तो वही इसमें 6.67 इंच की OLED 8T LTPS डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजुलेशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144Hz है साथ ही स्मार्टफोन को डाइमेंशिटी 9300+ चिप और D1 ग्राफिक्स चिप से लैस किया गया है बैटरी के मामले में भी यह फ़ोन कमाल है जहा इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है।

जबकि इस फोन को अभी केवल चीनी बाजार में ही पेश किया गया है और अब तक भारत में लांच की कोई भी जानकारी कंपनी के तरफ से नहीं दी गयी है इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात की जाये तो फोटोग्राफी के लिए भी यह फोन काम का शबी टी हो सकता है जहा रियर में OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX906 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है तो वहीं सेल्फी के लिए K70 Ultra में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़े: Nothing Phone 2a Plus Launch Date: इसी महीने लांच होगा Nothing का अगला शानदार स्मार्टफोन, मिलेंगे कमाल के फीचर्स जान ले कीमत

Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन से जुडी सभी जानकारी आपको आसानी से मिल सके उसके लिए मैंने टेबल के माध्यम से निचे जानकारी उपलब्ध करने की कोशिश किया है।

Redmi K70 Ultra
स्पेसिफिकेशन विवरण
चिपसेट MediaTek Dimensity 9300+
डिस्प्ले 6.67-इंच 1.5K OLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2712 x 1220 पिक्सल, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 3840Hz PWM डिमिंग, HDR10+, डॉल्बी विजन, शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन
रैम और स्टोरेज 12GB, 16GB, 24GB LPPDDR5X रैम + 256GB, 512GB, 1TB UFS 4.0
रियर कैमरा 50MP Sony IMX906 (प्राइमरी) + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 5500mAh, 120W फास्ट चार्जिंग
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेज़ ऑडियो, डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, IP68, 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4
डायमेंशन 160.38×75.14×8.39mm
वजन 211 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम Xiaomi Hyper OS (एंड्राइड आधारित)

Redmi K70 Ultra के कलर और कीमत 

चीन में Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन को IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ तीन कलर के साथ पेश किया गया है जिसमे अल्ट्रा ब्लैक, स्नो व्हाइट और आइस ब्लू जैसे कलर शामिल है इसके अलावा Redmi K70 Ultra सुप्रीम चैंपियन एडिशन को ऑरेंज और ग्रीन जैसे दो कलर के साथ पेश किया गया है

Redmi K70 Ultra की कीमत की बात करे तो चीन में इसे पांच तरह के स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है जिसकी कीमत मैंने आपको निचे टेबल के माध्यम से बताने की कोशिश की है।

वेरिएंट युआन (CNY) रुपये (INR)
12GB + 256GB 2599 29,931 करीब
12GB + 512GB 2899 33,386 करीब
16GB + 512GB 3199 36,841 करीब
16GB + 1TB 3599 41,445 करीब
Redmi K70 Ultra सुप्रीम चैंपियन एडिशन 24GB+1TB 3999 46,000 करीब

मैंने इस लेख में आपको Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन से जुडी जो भी लेटेस्ट जानकारी निकल के आयी थी उसे इस लेख के माध्यम से आपतक पहुंचने की कोशिश किये है बाकि अगर आपको इस स्मार्टफोन से जुडी कोई ऐसी जानकारी चाहिए थी जो उपलब्ध नहीं कराइ गयी है तो इसकी जानकारी आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दे ताकि हम उसे पूरा कर सके शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy M35 5G: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी के साथ लांच हुआ सैमसंग का बजट फोन, जान ले क्या है कीमत


Leave a Comment

Exit mobile version