Samsung Galaxy A06: अब मचेगा धूम जल्द होगा Galaxy A06 फ़ोन लांच, जान ले फीचर्स और कीमत


Samsung Galaxy A06: सैमसंग अपने A सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy A06 के लांच की लगभग पूरी तयारी कर लिया है जहा फ़ोन को जल्द ही लांच किया जायेगा क्योकि फ़ोन को लॉच से पहले ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है आईये जानते है इस फ़ोन से जुड़े डिटेल्स…

Samsung Galaxy A06
Samsung Galaxy A06

जैसा की हमसब जानते है सैमसंग एक ऐसी कंपनी है जिसके कई और इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स के साथ स्मार्टफोन लोगो को काफी पसंद आते है खास कर भारत में लोग सैमसंग के फ़ोन को इस्तेमाल करना खूब चाहते है और इसका कारन है फ़ोन का डिजाइन लुक, कैमरा और परफॉमेंस जिसके वजह से यह फ़ोन लोगो के सर चढ़ कर बोलता है और इसी डिमांस को देखते हुए कंपनी लगातार अपने स्मार्टफोन पोर्टपोलियो को विस्तार कर रही है,

जहा हालही में कंपनी अपने फोल्डेबल फ़ोन का एक सीरीज को लांच किया है और अब कंपनी अपने A सीरीज के अगले फ़ोन को लांच करने की तयारी में है हलाकि सैमसंग द्वारा इस फोन के लांच डेट को अभी रिवील नहीं किया गया है लेकिन Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन कोब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy M35 5G: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी के साथ लांच हुआ सैमसंग का बजट फोन, जान ले क्या है कीमत

Samsung Galaxy A06 के स्पेसिफिकेशन्स 

बात करे Galaxy A06 के स्पेसिफिकेशन्स की तो कई न्यूज़ आर्टिकल में इस फोन से जुडी लिक हुई जानकारी दी गयी है जहा बताया गया है की यूसर्स को इस फ़ोन में  6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा जहा 720 x 1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन और साथ में 16 मिलियन कलर स्पोर्ट होगा साथ ही इसके परफॉमेंस बेहतर बनाने के लिए ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट दिया जायेगा तो वही 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा जिसमे कंपनी द्वारा वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया जा सकता है और फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A06
Samsung Galaxy A06

Samsung Galaxy A06 सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट

बता दे की Galaxy A06 को कुछ समय पहले ही ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड पर स्पोर्ट किया गया था और अब हालही में यह स्मार्टफोन SMA065M, SM-A065M/DS और SM-A065F/DS नंबर के साथ ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पोर्ट किया गया है BIS वेबसाइट पर लिस्टिंग किये जाने के बाद यह तो कन्फर्म है की कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्किट में भी पेश करेगी तो वही इस लिस्टिंग के बाद यह पता चला है की फ़ोन को 5000mAH बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A06 की कीमत

सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो कंपनी के तरफ से कब तक इस फोन से जुडी न तो रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी दी गयी है और ना ही इसके कीमत के बारे में हलाकि कंपनी के मौजूदा A सीरीज के फ़ोन Galaxy A05 की कीमत भारतीय बाजार में इस समय 10 हजार के बजट में है जिससे यह उम्मीद किया जा सकता है की Galaxy A06 को भारतीय बाजार में 10 से 12 हजाय के बजट में पेश किया जा सकता है।

हलाकि इस फोन से जुडी आज के समय के हिसाब से नेटवर्क कनेक्टविटी मेल नहीं खा रही क्योकि इस स्मार्टफोन में आपको 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी क्योकि यह 4G स्मार्टफोन है हलाकि की बजट के हिसाब से ठीक है पर आपको इस स्मार्टफोन में यह एक नुकसान उठाना पड़ेगा।

आपको इस लेख में हमने Samsung Galaxy A06 हैंडसेट से जुडी जो भी लेटेस्ट जानकारी निकलकर आयी है उसे आपतक एक आसान भाषा में पहुंचने की कोशिश किया है बाकि अगर आपको इस लेख से जुडी कोई शिकायत हो तो उसकी जानकारी आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दे ताकि हम उसपर अमल कर सके शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Vivo V40 Series Launch Date: वीवो का सबसे पतला और शानदार फ़ोन होगा लांच, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAH की बैटरी

ये भी पढ़े: Realme Narzo N61 India Launch Date: रियलमी का 10 हजार से भी कम बजट का 5G फ़ोन, भारत में इस दिन होगा लांच


Leave a Comment