Samsung Galaxy M35 5G: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी के साथ लांच हुआ सैमसंग का बजट फोन, जान ले क्या है कीमत


Samsung Galaxy M35 5G Launched: सैमसंग ने अपने M सीरीज के अगले स्मार्ट फ़ोन Samsung Galaxy M35 5G को तीन अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में लांच कर दिया है जहा इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 6000mAH बैटरी 50MP कैमरा के साथ और कई खास फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

Samsung Galaxy M35 5G
Samsung Galaxy M35 5G

अगर आप भी उन लोगो में से है जो सैमसंग के स्मार्टफोन पसंद करते है और आप किसी नए शानदार सैमसंग स्मार्टफोन के इंतज़ार में थे तो यह खबर आपके काम की हो सकती है क्युकी सैमसंग ने हालही में अपने M सीरीज में एक लेटेस्ट स्मार्टफोन को जगह दिया है जिसे बरतिए बाजार में पेश कर दिया गया है और यो फोन है Samsung Galaxy M35 5G जो की एक बजट सेगमेंट स्मार्ट फ़ोन मन जा रहा है जहा इस लेटेस्ट फ़ोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सपोर्ट के साथ 5nm बेस्ड Exynos 1380 चिपसेट और भी कई खास फीचर्स शामिल है जिसके बारे में हम यहाँ बिस्तार से जानेगे।

Samsung Galaxy M35 5G को एक बजट सेगमेंट में पेश किया गया जिसमे आपको 6000mAH की बड़ी बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा देखने को मिलेगा जिसकी कीमत 20 हज़ार रुपये के आस पास रखी गयी है जो की इस बजट सेगमेंट में यह ग्राहकों के लिए एक शानदार बिकल्प शाबित होगा।

Samsung Galaxy M35 5G की कीमत

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है की इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमे मूनलाइट ब्लू और डेब्रेक ब्लू और थंडर ग्रे जैसे कलर ऑप्शन शामिल है तो वही इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो इस स्मार्टफोन को तीन अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार है।

रैम स्टोरेज कीमत (₹)
6GB 128GB 19,999
8GB 128GB 21,299
8GB 256GB 24,299

हलाकि फ़ोन के साथ सिमित समय के लिए ऑफर्स भी चलाये जा रहे है जहा Samsung Galaxy M35 5G के खरीद पर ग्राहक को 2000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिए जा रहे है इस डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत वेस वेरिएंट की कीमत 19,999 से घटकर 16,999 रूपये होंगे तो वही मिड वेरिएंट की कीमत 21,299 रूपये से घटकर 18,499 रूपये तो टॉप वेरिएंट की कीमत 24,299 से घटकर 21,499 रूपये हो जा रहे है।

Samsung Galaxy M35 5G

Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

अब बात करे Samsung Galaxy M35 5G से जुडी स्पेसिफिकेशन्स की तो इस फोन में फोन में 6.6 इंच की फुल HD प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफरस रेट स्पोर्ट मिलता है और इसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है साथ ही यह फ़ोन 1000 Nits की पिक ब्राइटनेस के साथ आती है।

बाकि और डिटेल्स और आसानी से पढ़ने और जानकारी के लिए मैंने Samsung Galaxy M35 5G से जुडी फीचर्स और सभी जानकारी एक टेबल के माध्यम से आपको साँझा किया है जो की इस प्रकार है।

फीचर विवरण
डिस्प्ले 6.6 इंच FHD+ सुपर AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 nits पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस
प्रोसेसर 5nm Exynos 1380
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB
सॉफ्टवेयर Android 14 (One UI 6.1)
रियर कैमरा 50MP (OIS) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (मैक्रो)
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 6000mAh, 25W फास्ट चार्जिंग
अन्य डॉल्बी एटमॉस, Knox Vault सिक्योरिटी, सैमसंग वॉलेट, वेपर चेंबल कूलिंग, 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, USB Type-C

Samsung Galaxy M35 5G सिक्योरिटी अपडेट

इस लेटेस्ट लांच सैमसंग के स्मर्त्फोने से जुडी खास फीचर्स की बात करे तो इसमें कम्पनी द्वारा चार साल सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ  5 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जा रहा है बात करे इस फोन में मिल रहे मौजूदा सॉफ्टवेर की तो इस स्मार्टफोन में आपको One UI version 6.1 देखने को मिलेगा जो की Android 14 के ऊपर बेस्ट है जो सेम वही सॉफ्टवेर है जो सैमसंग अपने महंगे से महंगा स्मार्टफोमे में इस्तेमाल करता है जो की बहोत अच्छी बाद है हलाकि कुछ कुछ फीचर्स इसमें शामिल नहीं है ऑफकोर्स जैसे AI फीचर्स नहीं नहीं दे पति है कंपनी इस प्राइस पर।

बाकि मैंने Samsung Galaxy M35 5G से जुडी लगभग साडी जानकारी मैंने आपसे शेयर कर दिए है यहाँ और आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताये शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy M35 5G: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी के साथ लांच हुआ सैमसंग का बजट फोन, जान ले क्या है कीमत


Leave a Comment

Exit mobile version