Tata Curvv Launch Date: 19 जुलाई को होगा Curvv का दीदार TATA ने दिया बड़ा सरप्राइज, इन खूबियों के साथ 19 जुलाई को दिखेगा भौकाल


Tata Curvv Launch Date: टाटा कर्व कार लम्बे समय से चर्चे में बना हुआ है लोग बेसब्री से इस कार के लॉन्च का इंतज़ार कर रहे है और इसी इंतज़ार को देखते हुए कंपनी ने भी इस नई कार Tata Curvv को कल के दिन यानि 19 जुलाई को लांच करने की तयारी में है और ये हम कैसे कह रहे है आईये इस बारे में बताते है।

Tata Curvv Launch Date
Tata Curvv Launch Date

Tata Curvv के लांच का बेसब्री से इंतज़ार लोग तब से कर रहे है और खास कर टाटा कंपनी के कुछ खास पसन्दीदार इसके दीदार के इंतज़ार में तब से है जब दो साल पहले इस कार को अनवील किया गया था तब यह कार टाटा के बाकी पैसेंजर कार से इसकी लुक यूनिक है कुछ दिनों पहले ही Tata Curvv के लांच की खबरों चर्चे में थी कई न्यूज़ आर्टिकल द्वारा यह बताया गया था की इस कार को अगले महीने यानि 7 अगस्त को कंपनी द्वारा लांच किया जायेगा।

Tata Curvv Launch Date कब होगी लांच?

लेकिन हालही में कल और परसो यानि 16 और 17 जुलाई को टाटा मोटर्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक एक कर दो वीडियो पोस्ट किये गए जहा 16 जुलाई को Tata Curvv के वीडियो जारी कर इसके लुक, डिजाइन और पेण्ट स्कीन के बारे में जानकारी साँझा किया गया साथ ही वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है की यह SUV अगले तीन दिनों में पेश की जाएगी यानि टाटा कर्व को आगामी 19 जुलाई को दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है।

साथ ही कई लोगो के मन में यह सवाल चल रहे होंगे की Tata Curvv को इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किये जायेंगे या फिर पेट्रोल तो इसके बारे में कंपनी के तरफ से कोई ओफ्फिशलय जानकारी निकल कर सामने नहीं आयी है लेकिन कयास लगे जा रहा है की इसके इलेक्ट्रिक और पेट्रोल (ICE) दोनों वर्जन को एक साथ पेश किया जायेगा।

Tata Curvv के लुक और डिजाइन

बात करे Tata Curvv के डिजाइन की तो कंपनी दवा करती है की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे स्टाइलिस पेशकश होने वाली है तो वही यह टाटा के बाकि कारो के मुकाबले देखने में काफी यूनिक होने वाला है जहा कंपनी इसे कूप डिजाइन वाली एसयूवी के रूप में पेश करेगी जो की कूप एसयूवी 2022 में प्रदर्शित कॉन्सेप्ट के समान ही रहने की संभावना है

Tata Curvv में स्टाइलिश लाइट्स सेटअप, शानदार रियर लुक और बड़े अलॉय व्हील के साथ स्टाइलिश लाइट्स सेटअप के साथ और भी बहोत बाहरी खास खुबिया देखने को मिलने वाला है।

Tata Curvv का नया टीजर

लगातार टाटा मोटर्स के तरफ से Tata Curvv से जुडी वीडियो सोशल मीडिया एक्सेंट X पर और यूट्यूब पर पोस्ट किये जा रहे है जहा इस एसयूवी के लुक, कलर और डिजाइन को दिखाया जा रहा है जहा टीजर वीडियो के माध्यम से देखे तो गाड़ी के निर्माण में कलर, मेटेरियल और फिनिश का खूब ख्याल रखा गया है।

Tata Curvv के फीचर्स 

टीजर और कुछ लिक जानकारी के मुताबिक कर्व ईवी 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है साथ वेंटीलेटेड सीट्स,  JBL का साउंड सिस्टम के साथ पैनोरमिक सनरूफ, एयर कंडीशनर के लिए टच कंट्रोल्स और इसके आलावा ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल और एम्बिएंट लाइट्स जैसे फीचर्स हो सकते है।

साथ ही बात करे आगामी टाटा कर्व ईवी का इंटीरियर की तो काफी शानदार होने वाला है जहा एंबिएंट लाइटिंग, मॉडर्न डैशबोर्ड और स्टाइलिश स्टीयरिंग हैंडल के साथ और भी कई खुबिया दिखेगी।

Tata Curvv की रेंज और इंजन

बात करे Tata Curvv के इंजन और रेंज के बारे में तो अभी इससे जुडी ऑफिसियल जानकारी आणि बाकी है हलाकि कई न्यूज़ आर्टिकल में बताये गए जानकारी के मुताबिक टाटा कर्न ईवी को कंपनी पावरफुल बैटरी के साथ पेश करने की तैयारी में है जहा इसे इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन्स में लाया जायेगा जिसमे स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज शामिल होगा जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज हासिल किया जा सकता है।

वही खबरों के मुताबिक इस SUV को 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल के साथ भी लांच किया जा सकता है जहा डीजल मोटर को सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ तो वही पेट्रोल मोटर को मैनुअल और डुअल क्लच ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लांच होने की सम्भावना जताई गयी है।

ये भी पढ़े: Tata Curvv Launch Date: 19 जुलाई को होगा Curvv का दीदार TATA ने दिया बड़ा सरप्राइज, इन खूबियों के साथ 19 जुलाई को दिखेगा भौकाल


Leave a Comment