Top-5 Bikes Under One lakh In India: भारत में एक लाख के बजट में आने वाली पांच बेहतरीन बाइक्स


Top-5 Bikes Under One lakh In India: आपको हम आज 5 ऐसे बाइक्स के बारे में बताने वाले है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत आज भारत में एक लाख रूपये से कम है अगर आप ऐसी ही बाइक्स की तलाश में है तो एक खबर आपके काम की है।

Top-5 Bikes Under One lakh In India
Top-5 Bikes Under One lakh In India

Top-5 Bikes Under One lakh In India: अगर आप एक लाख के बजट में बेहतरीन बाइक्स की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की है यहाँ हम आपको 5 ऐसे बाइक्स के बारे में बताने वाले है जिसकी एक्स शोरूम कीमत एक लाख के अंदर है इस लिस्ट में बजाज के Freedom 125 CNG से लेकर टीवीएस के Raider तक शामिल है तो आईये उन 5 बाइक्स के बारे में बिस्तार से जानते है जो भारत में एक लाख से कम बजट में ख़रीदा जा सकता है।

Top-5 Bikes Under One lakh In India

Freedom 125 CNG

इस लिस्ट के पहले नंबर में जो बाइक है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख से कम है यो है बजाज द्वारा हालही में लांच किया गया दुनिया का सांसे पहला CNG बाइक्स Freedom 125 CNG इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 95,000 रुपये से शुरू की गयी है बाकि के फीचर्स निचे टेबल में दर्शाया गया है।

इंजन 125cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड
गियरबॉक्स 5-स्पीड
माइलेज (CNG) 213 किमी/kg
माइलेज (पेट्रोल) 117 किमी/लीटर
फ्यूल टैंक 2 लीटर (पेट्रोल), 2 किलोग्राम (सीएनजी)
सस्पेंशन फ्रंट: टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रियर: मोनोशॉक
ब्रेक फ्रंट: डिस्क, रियर: ड्रम
टायर ट्यूबलेस
सीटिंग सिंगल-पीस, लंबी
हेडलाइट LED DRL के साथ गोल
कीमत  95,000 रुपये से शुरू

Bajaj Pulsar 125 Disc

अब लिस्ट के दूसरे नंबर की बाइक की बात करे तो दूसरे नंबर पर आता है Bajaj Pulsar 125 Disc जो की कई सालो से लोगो के दिलो पर राज करता आ रहा है कई लोगो द्वारा बजाज के Pulsar को कंपनी के सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक माना जाता है जिसकी भी एक्स शोरूम कीमत भारत में एक लाख रूपये से कम है इस बाइक्स से जुडी बाकि के डिटेल्स तिचे टेबल में दर्शाया गया है।

इंजन 124.4 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर
पावर 11.8 बीएचपी @ 8500 आरपीएम
टॉर्क 11 न्यूटन-मीटर @ 6500 आरपीएम
ट्रांसमिशन 5-स्पीड गियरबॉक्स
फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक
रियर ब्रेक ड्रम ब्रेक
फ्रंट सस्पेंशन टेलेस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशन निहारिका स्प्रिंग
टायर साइज़ फ्रंट: 80/100-17, रियर: 100/90-17
फ्यूल टैंक क्षमता 11.5 लीटर
कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम ₹90,771 से शुरू

TVS Raider

बात करते है तीसरे नंबर की तो हमने एक लाख के अंदर में आने वाले बाइक्स के लिस्ट में तीसरे नंबर पर TVS Raider को रखा है जिसे कंपनी द्वारा लांच के बाद से ही यह बाइक युवावो के सर चढ़ कर बोल रहा है इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 97,279 रूपये से शुरू है बाकि के डिटेल्स निचे टेबल में दर्शय गया है।

इंजन 124.8 cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर
पावर 11.2 PS @ 7500 rpm
टॉर्क 11.2 Nm @ 5500 rpm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड गियरबॉक्स
सस्पेंशन टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर
ब्रेक डिस्क फ्रंट, डिस्क रियर
टायर ट्यूबलेस
फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर
कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम 97,279

Honda Shine 125

Top-5 Bikes Under One lakh In India के लिस्ट में हमने चैथे नंबर पर Honda Shine 125 को रखा है जो की एक लाख के अंदर में एक्स शोरूम के प्राइस में आता है जिसका दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 80,250 से 84,250 तक है आईये इसके बाकि फीचर्स की जानकारी लेते है जो की निचे टेबल में दर्शाया गया है।

इंजन 124.7 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर
पावर 10.7 बीएचपी @ 7500 आरपीएम
टॉर्क 11 एनएम @ 6000 आरपीएम
ट्रांसमिशन 4-स्पीड
सस्पेंशन (फ्रंट) टेलेस्कोपिक फोर्क
सस्पेंशन (रियर हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर
टायर ट्यूबलेस
फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर
कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम 80,250 से 84,250 तक

Hero Super Splendor XTEC

Top-5 Bikes Under One lakh In India के लिस्ट में हमने पाचवे नंबर पर लिस्ट में देश के दो पहिया वहां बनाने वाली दिग्गज कम्पनियो में से एक Hero के बाइक Hero Super Splendor XTEC को रखा है जिसकी भारत में डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹89,078 है तो वही ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत: ₹85,178 राखी गयी है बाकि एक बाइक के फीचर्स के बारे में टेबल में निचे दर्शाया गया है।

इंजन 125cc एयर-कूल्ड, एनसीजी अनुकूल इंजन
पावर मैक्सिमम पावर 10.8 bhp @ 7500 rpm
टॉर्क मैक्सिमम टॉर्क 10.6 Nm @ 6000 rpm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल
डायमेंशंस 2062 x 778 x 1106 मिमी
सीट हाइट 785 मिमी
ब्रेक्स फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम
फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर
हेडलाइट स्वचालित
कीमत डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम ₹89,078, ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम ₹85,178

मैंने आपको यहाँ इस लेख में Top-5 Bikes Under One lakh In India की जानकारी उपलब्ध करने की कोशिश किया है जिसमे अलग अलग कंपनी के पांच ऐसे बाइक्स शामिल है जिसकी भारत में एक्स शोर्रोम प्राइस 1 लाख के अंदर है अगर आपको इस लेख से ऐसी कोई और जानकारी चाहिए थी जिसे उपलब्ध नहीं कराया गया है तो उसकी जानकारी आप है कमेंट के माध्यम से जरूर दे ताकि हम उसे पूरा कर सके शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Citroen Basalt SUV: Tata Cruvv से होगी Citroen Basalt की सीधी लड़ाई 2 अगस्त को करेगी एंट्री, इंटीरियर हुआ रिवील

ये भी पढ़े: Nissan X-Trail: इंडियन मार्केट में 1 अगस्त को एंट्री मारेगी निसान एक्स-ट्रेल, 23 दिन पहले से शुरू हो जाएगी बुकिंग


Leave a Comment

Exit mobile version