Top 5 Mobile Under 20000: ये है 2024 का 5 शानदार स्मार्टफोन 20 हजार के अंदर, जान ले फीचर्स और कीमत


Top 5 Mobile Under 20000: अगर आप भी 2024 में 20 हजार के बजट में कोई अच्छे स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो ये खबर बिलकुल आपके लिए ही है क्योकि हम यहाँ आपको पांच ऐसे शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है जिसे आप 20 हजार के बजट में खरीद सकेंगे।

Top 5 Mobile Under 20000
Top 5 Mobile Under 20000

Top 5 Mobile Under 20000: जैसे की हम सब ही लगभग जब भी हमें किसी चीज़ को खरीदना चाहते है तो उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते है ताकि कही हमारे साथ ठगी ना हो जाए या फिर कही हम गलत सामान ना खरीद से जिसके वजह से बाद में पछताना पड़े जैसे की अगर हम किसी फ़ोन को खरीदना चाहते है तो हर इंसान के पास उनका बजट होता है की हमें इस बजट के अंदर में ही फ़ोन खरीदना है लेकिन मार्किट में एक ही कीमत में कई सारे फ़ोन भरे पड़े है जिससे हम डिसाइड नहीं कर पाते है की कौन सा फोन हमारे लिए सही होगा।

तो आज हम आपके इसी परेशानी को दूर करने के लिए एक बजट में जो की 20 हजार रूपये का है पांच टॉप स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है जिसमे से आप किसी एक फ़ोन को खरीद सकते है आईये लिस्ट के पहले फ़ोन से शुरुआत करते है।

ये भी पढ़े: Vivo Y18i: 8 हजार से भी कम कीमत वाले फ़ोन को Vivo ने किया गुपचुप लांच, 5000mAH बैटरी के साथ बाकि फीचर्स भी है दमदार

Top 5 Mobile Under 20000 List

POCO X6

अगर बात करे 20 हजार के बजट में सबसे बेस्ट परफॉमेंस वाले स्मार्टफोन की तो यो फ़ोन है मेरी नज़र में POCO X6 जिसका परफॉमेंस और Display बहोत ही बेहतर है बाकि के इसके सभी फीचर्स को मैंने निचे टेबल में उपलब्ध कराये है।

प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 2
डिस्प्ले 6.7 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
कैमरा 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
सेल्फी 16MP फ्रंट कैमरा
बैटरी 5000mAh
चार्जर 67W फास्ट चार्जिंग
सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप
कनेक्टिविटी 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-C

REALME NARZO 70 PRO 5G

अगर आप 20 हजार के बजट में किसी शानदार कैमरा वाले फ़ोन की तलाश में हो तो दूसरे नंबर पर मैंने रखा है Realme के Narzo 70 Pro 5G को जिसमे Sony का IMX लेबल का सेंसर दिया गया है बाकि के फीचर्स टेबल में दर्शाया गया है।

प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट, Mali GPU G68 सपोर्ट
डिस्प्ले 6.67 इंच फुलएचडीप्लस डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2200Hz टच सैंपलिंग रेट, 2000 nits पीक ब्राइटनेस
प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर
बैटरी 5000mAh बड़ी बैटरी
चार्जिंग 67W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट
सेंसर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी

MOTO G85 5G

अब आता है लिस्ट का निसरा नंबर फ़ोन जो की एक वैल्यू फॉर मनी फ़ोन है और अगर आप ऐसे ही किसी फ़ोन को लेना चाहते है तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है और यह फ़ोन है MOTO G85 5G जो की 17,999 रूपये के शुरूआती कीमत के साथ आपको मिल जायेगा बाकि की जानकारी फ़ोन से जुडी निचे टेबल में दिया गया है।

प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 6s Gen 3
डिस्प्ले 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस
कैमरा (पीछे) 50MP मुख्य कैमरा (सोनी लिटिया सेंसर), 8MP अल्ट्रावाइड + मैक्रो कैमरा
कैमरा (सामने) 32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 5000mAh बैटरी
चार्जर 33W चार्जिंग
अन्य गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 3डी कर्व्ड डिस्प्ले, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS)

ONEPLUS NORD CE4 LITE

अब अगर लिस्ट के चौथे स्मार्टफोन की बात करे तो मैंने OnePlus Nord CE4 Lite को जो की एक बेस्ट ब्रांड और 20 हजार के बजट में शानदार फ़ोन जिसके तरफ आप बेसक जा सकते है इसके सभी फीचर्स की जानकारी निचे टेबल में दर्शय है।

प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695, ऑक्टा कोर
डिस्प्ले 6.67 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2400 पिक्सल
कैमरा (पीछे) 50MP मुख्य कैमरा + 2MP डेप्थ सेंसर
कैमरा (सामने) 16MP
बैटरी 5110mAh
चार्जर 80W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14, OxygenOS पर आधारित

SAMSUNG GALAXY M35 5G

आइये अब Top 5 Mobile Under 20000 के लिस्ट के पाचवे और लास्ट स्मार्टफोन के बारे में जानते है जैसा की फ़ोन की बात हो रही हो और सैमसंग का फ़ोन ना हो तो ये बात लोगो को पचती नहीं है इस लिए मैंने इस लिस्ट के पाचवे और लास्ट में रखा है सैमसंग के स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G को जिसकी सरे फीचर्स टेबल में उपलब्ध कराये गए है।

प्रोसेसर Exynos 1380
डिस्प्ले 6.6 इंच सुपर AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेज़ोल्यूशन
कैमरा (पीछे) ट्रिपल कैमरा सेटअप: 50MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा
कैमरा (आगे) 13MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 6000mAh बैटरी
चार्जर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14
अन्य 5G कनेक्टिविटी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Samsung Pay

मैंने आपको यहाँ इस लेख में Top 5 Mobile Under 20000 के फ़ोन की जानकारी आपतक पहुंचने की कोशिश किया है जहा से आप 2024 में जानकारी हाशिल करके एक अच्छा स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे अगर आपको इस टॉपिक से जुडी कोई और भी जानकारी चाहिए है जो इस लेख में उपलब्ध नहीं कराया गया है तो उसकी जानकारी आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दे ताकि हम उसे पूरा कर सके शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Infinix Note 40x 5G: इस दिन होगा इंफीनिक्स का Note 40X लॉन्च, 10 हजार में मिलेगा iPhone 15 Pro का लुक

ये भी पढ़े: Motorola Edge 50: मोटोरोला इस दिन करेगा दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन को लांच, जान ले इसके फीचर्स


Leave a Comment

Exit mobile version