Vivo Y18i: 8 हजार से भी कम कीमत वाले फ़ोन को Vivo ने किया गुपचुप लांच, 5000mAH बैटरी के साथ बाकि फीचर्स भी है दमदार


Vivo Y18i: वीवो ने गुपचुप तरीके से अपने एक स्मार्टफोन Vivo Y18i को बड़े ही कम बजट के साथ पेश कर दिया है जहा फ़ोन 4GB रैम और 5,000mAh बैटरी के साथ कई और फीचर्स दिए गए है आईये इस बारे में जानते है….

Vivo Y18i
Vivo Y18i

जैसा की आपसब भी जानते ही होंगे की वीवो एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो की लगातार अपने स्मार्टफोन के पोर्टपोलियो को बढ़ाते हुए स्मार्टफोन भारत समेत कई देशो में लांच करती रहती है ऐसे में ही अब कंपनी ने हालही में ही अपने स्मार्टफोन Vivo Y18i को चुपके से पेश कर दिया है फ़ोन को 8 हजार से भी कम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जहा फ़ोन में  HD+ डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ और भी कई खास फीचर्स उपलब्ध कराये गए है जिसके बारे में हम विस्तार से जानेगे।

Vivo Y18i के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन को वीवो ने अपने लेटेस्ट Y सीरीज के तहद लांच किया है जिसमे  6.56 इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसेक साथ (1,612 × 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट शामिल है जहा यह फ़ोन Android 14-आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है रैम और स्टोरेज की बात करे तो यह फ़ोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसमे 8GB तक इनबिल्ट स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है वही इस फ़ोन में Unisoc T612 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़े: Motorola Edge 50: मोटोरोला इस दिन करेगा दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन को लांच, जान ले इसके फीचर्स

आसान भाषा में इसके फीचर्स और स्पेक्स की जानकारी टेबल के माध्यम से भी दर्शाया गया है।
Vivo Y18i
Vivo Y18i
प्रोसेसरUnisoc Tiger T612 चिपसेट
डिस्प्ले6.56 इंच एचडी डिस्प्ले (1612 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन), एलसीडी पैनल, 90Hz रिफ्रेश रेट, 528 निट्स ब्राइटनेस
रैम4जीबी रैम + 4जीबी एक्सटेंडेड रैम (कुल 8जीबी रैम)
स्टोरेज64जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड से 1टीबी तक का सपोर्ट
रियर कैमरा13 मेगापिक्सल मेन सेंसर (एफ/2.2 अपर्चर) + 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस (एफ/3.0 अपर्चर)
सेल्फी कैमरा5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर
बैटरी5,000एमएएच बैटरी, 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड ओएस + फनटच ओएस 14.0
अन्य फीचर्सIP54 रेटिंग (पानी और धूल से बचाव), वाईफाई, ब्लूटूथ, 4जी नेटवर्क की सुविधा

Vivo Y18i के कैमरा और बैटरी 

वही Vivo Y18i स्मार्टफोन के कैमरा की बात की जाए तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप फलिस के साथ दिया गया है जहा 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल किया गया है और फ़ोन को धुल और पानी के छींटे से बचने के लिए इसमें IP54-रेटेड बिल्ड भी मिल सकता है और फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉल जैसी फेसिलिटी के लिए फोन के  फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है

वही इस फ़ोन का साइज़ 163.05×75.58×8.39mm और वजन 185 ग्राम होने वाला है जिसम पावर के लिए 5000mAH के बैटरी दी जाएगी हलाकि फ़िलहाल चार्जिंग आउटपुट की जानकारी नहीं दी गयी है।

Vivo Y18i की कीमत 

इस स्मार्टफोन को सीगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जहा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है जहा फ़ोन दो अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा जिसमे जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर शामिल है अब बात करते है फ़ोन की कीमत की तो वीवो ने इस फोन को 7,999 रुपये की कीमत के साथ भारत के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है जहा इतने सारे फीचर्स होने के साथ इस फोन की कीमत किफ़ायदि है।

मैंने अपने आसान भाषा में Vivo Y18i से जुडी जो भी लेटेस्ट जानकारी सामने आयी है उसे इस लेख में उतरा है अगर आपको ऐसी कोई जानकारी इस स्मार्टफोन से जुडी चाहिए है जो यहाँ नहीं दिया गया है तो उसकी जानकारी आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दे ताकि हम उसे पूरा कर सके शुक्रिया।

ये भी पढ़े: Realme Narzo N61 India Launch Date: रियलमी का 10 हजार से भी कम बजट का 5G फ़ोन, भारत में इस दिन होगा लांच

ये भी पढ़े: Infinix Note 40x 5G: इस दिन होगा इंफीनिक्स का Note 40X लॉन्च, 10 हजार में मिलेगा iPhone 15 Pro का लुक


Leave a Comment